Kagiso Rabada has been finally rewarded for his outstanding bowling early on as he gets the prized wicket of Shikhar Dhawan for 8. The southpaw edges the ball into the hands of the keeper as India lose their first wicket. Virat Kohli joins Rohit Sharma in the middle now.
दक्षिण अफ्रीका के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। महज 13 रन के स्कोर पर टीम को शिखर धवन के रूप में पहला झटका लगा। तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने उन्हें विकेट के पीछे डिकॉक के हाथों कैच आउट कराकर अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई। धवन केवल 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
#WorldCup2019 #INDvsSA #KagisoRabada #ShikharDhawan